बक्सर खबर : सदर प्रखंड में मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया। सूचना के अनुसार नामांकन करने पहुंचे लोगों के साथ जुलूस था। उसे सुरक्षा कारणों से रोका गया। इससे नाराज लोग भड़क गए। उन लोगों ने पहले पत्थर बाजी प्रारंभ की। जिसके कारण प्रखंड परिसर में भगदड़ मच गयी। उपद्रवियों का शाहस बढा उन लोगों ने रखी कुर्सियां भी तोड़ दी। सूचना मिलते ही मौके पर सदर एसडीओ, नगर कोतवाल व अतिरिक्त पुलिस बल पहुंची। जिसे देख उपद्रव करने वाले भाग खड़े हुए। मारपीट के दौरान सिपाही राजबली को चोट आयी है। जिसे अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है। यह वाकया दोपहर के लगभग हुआ। जिसके कारण नामांकन कार्य भी ठप सा हो गया।
![घटना का जायजा लेने पहुंचे वरीय अधिकारी](http://buxarkhabar.com/wp-content/uploads/2016/03/8-mar-blook-buxar-300x194.jpg)
वीडियो फुटेज के आधार पर होगी प्राथमिकी
बक्सर खबर : सदर प्रखंड परिसर में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने और उपद्रव करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सदर एसडीओ गौतम कुमार ने बताया कि इसका निर्देश बीडीओ को दिया गया है। वहां तैनात कैमरों में उपद्रव करने वालों का वीडियो क्लीप बना हुआ है। इनके विरूद्ध प्रशासनिक कार्य में बाधा डालने तथा दंगा भड़काने जैसे आरोप में प्राथमिकी हो सकती है।