नाराज जिला पार्षद पहुंचे कार्यालय, भाग खड़े हुए डीडीसी

0
1009

-कार्यालय कक्ष के बाहर बैठकर किया प्रदर्शन
बक्सर खबर। जिला परिषद के सदस्यों ने डीडीसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डीडीसी जिला परिषद के सचिव होते हैं। लेकिन, वे इस बोर्ड के साथ मनमानी वाला व्यवहार कर रहे हैं। उनके इस रवैये के खिलाफ आक्रोशित पार्षदों ने कार्यालय के बाहर बैठकर घंटो प्रदर्शन किया। शनिवार को अपराह्न पांच बजे तक पार्षद  समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय के बाहर बैठे रहे। इस वजह से वे दफ्तर ही नहीं आए। जिला परिषद की अध्यक्ष सरोज देवी, उपाध्यक्ष नीलम देवी व अन्य पार्षदों ने बताया आज शनिवार को उन्होंने बैठक के लिए सभी को बुलाया था।

हम लोग दिन के दस बजे बोर्ड के कार्यालय पहुंचे। जब सदस्यों ने फोन किया तो उनका कहना था। पीओ नहीं आए हैं, बैठक नहीं हो पाएगी। ऐसा करें आप लोग कार्यालय ही पहुंचे। जब पार्षद वहां पहुंचे इससे पहले ही डीडीसी महेन्द्र पाल कार्यालय से निकल गए। क्योंकि जिला पार्षद उनसे नाराज चल रहे हैं। इसकी वजह यह है कि पिछले डेढ़ दो वर्ष में जो भी कार्य इन पार्षदों ने अपनी निधि से कराए हैं। उसका भुगतान ही नहीं किया गया है। यह बात धरने पर बैठे पार्षदों ने मीडिया से कही। पार्षदों का उग्र रूप देखकर समाहरणालय से सभी अधिकारी खिसक गए। अंतत: जब अपराह्न पांच बजे सभी कार्यालय बंद होने लगे तो पार्षद भी वहीं से निकल गए। लेकिन, आने वाले दिनों में जिला प्रशासन के विरुद्ध पार्षद प्रदर्शन करेंगे। यह बात स्पष्ट रुप से दिख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here