बक्सर खबर : फाउंडेशन स्कूल की बस में सफर कर रही छात्रा गुरुवार को बेहोश हो गई। यह वाकया अंबेडकर चौक के पास हुआ। या यूं कहें पहले ही रास्ते में वह कहीं बेहोश हो गई थी। जिसे दोपहर दो बजे के लगभग अंबेडकर चौक पर उतारा गया। वहां से छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर उसे सदर अस्प्ताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत ठिक है। उसे सांस लेने में परेशानी है। इस संबंध में बात करने पर स्कूल के प्राचार्य विकास ओझा ने बताया यह बच्ची तीन दिन पहले भी बीमार पड़ी थी। तब भी डाक्टर को दिखाया गया था। अंबेडकर चौक पर आज वह पुन: बेहोश हो गई। उसके पिता को संतोष मिश्रा को खबर दी गई। वे भी हमारे साथ आए फिर बच्ची को अस्पताल लाया गया।
स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी स्कूल क्यों आई। यह पूछने पर प्राचार्य ने बताया इन दिनों अर्ध वार्षिक परीक्षा हो रही है, इस वजह से। बहरहाल इस स्कूल की जो कहानी हो। पर स्कूल बसों में मोटी ट्रासपोर्ट फी लेने के बाद भी जिस तरह बच्चों को भरा जाता है। इस गर्मी में उनका स्वास्थ्य खराब होना स्वभाविक है। निजी स्कूल सिर्फ कमाई का जरिया बनकर रह गए हैं। क्या वहां पढऩे वाले बच्चे खतरा तो नहीं झेल रहे। यह विषय आज पूरे देश में चर्चा का विषय बना है। यही हाल जिले के स्कूलों का भी है। बसों व व्यवस्था पर नजर रखना बेहद जरुरी है।