पटना जा रही राजधानी एक्सप्रेस में लूट

0
7580

बक्सर खबर : दिल्ली से पटना जा रही 12310 राजेन्द्र नगर राजधानी एक्सप्रेस में बीती रात भीषण डकैती की वारदात हुई। सूचना के अनुसार अपराधियों ने ए -4, बी-7, 8 व कुछ अन्य कोच में लूटपाट की। गहमर व भदौरा स्टेशन के पास ट्रेन को रोक उतर गए। यह स्थान बिहार व यूपी की सीपा पर स्थित है। लूट के दौरान विरोध करने वाले यात्रियों से अपराधियों ने मारपीट की है। गाड़ी जब पटना पहुंची तो यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया।

घायल यात्रियों का अरोप है कि ट्रेन के अटेनडेंट व अन्य स्टाफ अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। इस संबंध में रेल एसपी जितेन्द्र मिश्रा ने कहा आन ड्यूटी कर्मियों को रेल पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सूचना के अनुसार यह ट्रेन रात तीन से चार बजे के लगभग यहां से गुजरती है। बक्सर कंट्रोल से पूछने पर किसी अधिकारी ने ट्रेन का असली समय नहीं बताया। शिकायत करने वाले यात्रियों ने बताया कि घटना सवा तीन बजे के लगभग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here