पत्रकार शंकर वर्मा के पिता का निधन, संघ ने जताया शोक

0
572

बक्सर खबर : पत्रकार शंकर दयाल वर्मा के पिता डा. केदारनाथ प्रसाद का निधन हो गया है। शनिवार की रात डेढ़ बजे के लगभग उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनकी उम्र 91 वर्ष के लगभग थी। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। डा. प्रसाद शहर के मशहूर होमियो चिकित्सक थे। बक्सर में कल्याण होमियों की स्थापना की थी।

उनके दो पुत्रों में शंकर दयाल वर्मा छोटे हैं। फिलहाल बक्सर से दैनिक जागरण समाचारपत्र के संवाददाता हैं। उनके पिता के निधन पर बक्सर पत्रकार संघ के सदस्यों ने गहरा दुख प्रकट किया है। संघ के संरक्षक राम एकबाल ठाकुर, बबलु उपाध्याय, नरेन्द्र पंकज, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, ओंकार मिश्रा, आशुतोष सिंह, श्रीमन पांडेय , रवि मिश्रा, प्रमोद चौबे, रविशंकर श्रीवास्तव, सोनू सिंह,आदि ने कहा हम सभी दुख की इस घड़ी पत्रकार मित्र के साथ हैं। शंकर वर्मा ने बताया पूर्वाह़़न ग्यारह बजे के लगभग उनके बडे भाई चरित्रवन घाट पर अंतिम संस्कार करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here