बक्सर खबर (13जून): पिछले एक वर्ष से जिले में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों को स्मार्ट कार्ड का लाइसेंस नहीं मिल रहा था। मजबूरी में उन आवेदकों को कागज पर ही लाइसेंस नंबर देकर भेजा जा रहा था। वैसे आवेदकों को अब स्मार्ट कार्ड लाइसेंस मिल सकेगा। इसके वितरण का कार्य 15 जून से प्रारंभ होगा। परिवहन विभाग ने प्रत्येक दिन पांच सौ लोगों को लाइसेंस देने का निर्णय लिया है। इसकी सूची जारी की गयी है। जिसमें कुछ सिरियल नंबर दिए गए हैं। विभाग ने आवेदकों से आग्रह किया है कि जितने नंबर सूची में दिए गए हैं। उतने के ही आवेदक काउंटर पर दी गयी तिथि के अनुसार लाइसेंस लेने पहुंचे। इससे वितरण में सुविधा होगी। साथ ही लाइसेंस लेने वाले भी परेशानी से बच सकेंगे।
बहुत ही शुभ सन्देश है क्यू की एक साल से भी ज्यादा समय से लाखो लोग इसका इंतजार कर रहे है।