बक्सर खबर : जिले के सभी प्रखंड़ों में इस माह की पन्द्रह तारीख से टीकाकरण शिविर लगेगा। पशुपालन विभाग द्वारा चलने वाले पन्द्रह दिवसीय अभियान का समापन तीस नवम्बर को होगा। विभाग के अनुसार प्रत्येक गांव तक अस्पताल की टीम जाएगी। जो पीपीआर के टीके लगाएगी। अनुमंडलीय पशु अस्पताल के चिकित्सक व नोडल पदाधिकारी डा. विद्यासागर प्रसाद ने बताया कि अभी प्रत्येक प्रखंड के सभी पंचायत व गांवों में चलेगा। इसके तहत भेड़ व बकरी को टीका लगाया जाना है। पीपीआर क्या है? यह प्रश्न पूछने पर धनसोई के पशु चिकित्सक डा. शिवशंकर उपाध्याय ने बताया कि आम बोलचाल की भाषा में इसे छेरहा रोग कहा जाता है। आने वाले मौसम में यह बीमार भेड़ और बकरी में आम हो जाती है। ऐसे में उनकी मौत भी हो जाती है। इसकी रोकथाम के लिए टीके लगाए जाने हैं। इस अभियान की जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय ने बक्सर खबर को दी थी। उनके द्वारा उपलब्ध प्रखंड व पंचायतवार सूची भी हमें भेजी गयी है। जिसे पाठकों की सुविधा के लिए यहां अपडेट किया जा रहा है। आप इसे डाउन लोड भी कर सकते हैं।