बक्सर खबर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी जिले में प्रारंभ हो गई है। इसके तहत पतांजलि योग समिति ने प्रतिदिन किला मैदान में योग अभ्यास शिविर लगाना प्रारंभ कर दिया है। प्रात: पांच से सात बजे के मध्य लगातार 21 जून तक यह शिविर कार्य करेगा। जहां पहुंचने वाले लोग योग, ध्यान प्राणायाम की शिक्षा ले सकेंगे। साथ ही शारीरिक कष्ट वाले लोगों को एक्यूप्रेशर पद्धति से मुफ्त उपचार की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।
इसकी जानकारी पतांजलि योग समिति के जिला प्रभारी डा. भगवान प्रसाद ने दी। बुधवार को इसकी तैयारी के लिए सत्यदेव मिल स्थित प्रांगण में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद एवं संचालन भगवान प्रसाद ने किया। बैठक में महामंत्री हरिशंकर गुप्ता, संतोष पोद्दार, अनिता यादव, दीपक कुमार सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, आशुतोष सिंह, विमलेश चौबे, राजेश मिश्रा, ओम प्रकाश केशरी, सारीका वर्नवाल, बसंत कुमार, पायल, अटल आदि लोग शामिल हुए।