बक्सर खबर : मौसम के तेवर में अगर नरमी नहीं आयी तो सरकारी व निजी स्कूल पांच मई से बंद हो सकते हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने इस मामले में सभी जिलों को पत्र भेज आगाह किया है। गर्मी के कारण स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इस लिए सभी जिलाधिकारी अपने स्तर से इसका अवलोकन कर लें। इस संबंध में बात करने पर जिलाधिकारी के ओएसडी राजेश कुमार ने बताया कि मौसम पर नजर रखी जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है। वैसे आपदा प्रबंधन विभाग की नोटिस पर राजधानी के स्कूलों में पांच मई से गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी गयी है। लेकिन यह आदेश पांच मई से सिर्फ पटना में प्रभावी होगा। इस तिथि तक अगर मौसम ऐसा ही बना रहा तो अन्य जिलों में भी छुट्टी घोषित हो सकती है। विभाग के अनुसार यह आदेश प्रथम से आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों के लिए है। हाई स्कूल इससे अगले हैं। पत्र में यह भी कहा गया है कि गर्मी का अवकाश तब तक प्रभावी रहेगा। जब तक पूर्व से निर्धारित अवकाश की अंतिम तिथि है। इसकी एक वजह पंचायत चुनाव भी है। जिसके कारण विद्यालयों के शिक्षक चुनावी ड्यूटी में व्यस्त हैं।