बक्सर खबर : इंटर की परीक्षा का रिजल्ट आते ही पूरे बिहार में जैसे हाहाकार मचा हुआ है। छात्र से लेकर अभिभावक तक भयाक्रांत हैं। पता नहीं मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट क्या होगा। कहीं हमारा बेटा भी फेल न हो जाए। इस मौके का लाभ साइबर क्राइम करने वाले उठा रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ टपोरी किस्म के अपराधी भी मौके को भुना में जुट गए हैं। छात्रों को फोन किया जा रहा है। आप अमुक छात्र बोल रहे हैं। मैट्रिक में प्रथम श्रेणी चाहिए तो पांच हजार रुपये जमा करें। इस तरह के दर्जनों फोन छात्रों और उनके अभिभावकों के यहां लगातार पिछले कुछ दिनों से आ रहे हैं। अपराधी इसके लिए एकाउंट नंबर भी दे रहे हैं।
इस झांसे में आकर दर्जनों युवक उनके द्वारा दिए गए खाते में रुपये भी जमा कर चुके हैं। शुक्रवार को ऐसे लोगों के झांसे में आने वाले चौसा के दो युवकों ने बक्सर खबर को सूचना दी। यही शनिवार को भी शहर के एक युवक ने इसकी सूचना दी। छात्र इतनी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे कि इसकी शिकायत पुलिस से करें। क्योंकि पुलिस भी वाले भी कहां किसी की आसानी से सुनने वाले हैं। लेकिन पाठक यह जाने ले इस तरह की प्राथमिकी डुमरांव पुलिस पिछले माह ही दर्ज कर चुकी है। अगर इस तरह के फोन कौल आते हैं। तो बगैर संकोच के इसकी लिखित शिकायत पुलिस से करें। ऐसा कहने पर छात्रों ने कहा कि हम इस बात से हैरान हैं। हमारा नंबर उनके पास कहां से आया। वहीं पुलिस का कहना है। हो सकता है, छात्रों द्वारा भरे गए परीक्षा फार्म से ही उन नंबरों की सूची निकाल ली गई हो। जिसके आधार पर इस तरह के अपराधी उन्हें अपना चारा बना रहे हैं। जरुरत है ऐसे लोगों से बचने की। नहीं तो अपराधी इस नई युक्ति से न जाने कितनों का बटुआ साफ कर देंगे। यह खेल तब तक चलेगा। जब तक परीक्षा परिणाम नहीं आते।