बक्सर खबरः अपराधी हो अपराध के गतिविधियों में शामिल व्यक्ति जिले के किसी कोने में छुपा हो उन्हें बख्सा नही जायेगा। आप हमारी मदद करे तो जिले से अपराध समाप्त करने की कोशिश की जा सकती है। सदैव बक्सर पुलिस आपके साथ है। यह युक्त बातंे बगेन के भादा में मिनी गन फैक्ट्री के उदभेदन के बाद डुमरांव थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बक्सर एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने कही। शर्मा ने कहा कि यह सफलता पुलिस से अधिक जनता की है। गिरफ्तार फैक्ट्री के संचालक विजय शर्मा पिछले तीन माह से अवैध हथियार निर्माण का कार्य कर रहा था। गुप्त सुचना मिलने पर डीआइयू प्रभारी अलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनी जिसमें बगेन थानाध्यक्ष दीपक राव, मुरार थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सहयोग से यह सफलता मिली। मौके से एक नाली बंदूक 05, देशी कट्टा 07, गोली का खोखा 17, गन वैरल व कट्टा वैरल 09, ड्रील मशीन 01 के अलाव अन्य निर्माण समाग्री बरामद हुयी। विजय पर अवैध आम्र्स निमार्ण के तहत बगेन गोला थाना कांड संख्या 58/16 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।