बक्सर खबरः आधुनिक भारत के स्वप्नद्रष्टा और संचार क्रान्ति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की 25वीं पूण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यालय में श्रद्धांजली सभा ‘‘शहादत दिवस’’ के तौर पर मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस के अध्यक्ष तथागत हर्ष वर्द्धन ने कहा कि स्व. राजीव गांधी जी का व्यक्तित्व विकास की दृष्टि के लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा और उस दौर के युवाओं के दिलों में राजीव जी सदा जीवित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने किया। श्रद्धांजली सभा के पश्चात बक्सर रक्त अधिकोष में आयोजित ‘‘रक्तदान शिविर’’ का उद्घाटन पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक ने किया। जबकि अनिरूद्ध पाण्डेय, अनिल कुमार त्रिवेदी, राजर्षि राय, विजय नारायण मिश्रा, बुच्चा उपाध्याय, गंगा विशुन, राम उपस्थित रहे रक्तदान शिविर में जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन, प्रदेश संगठन सचिव राहुल आनंद, बजरंगी मिश्रा, विनय सिंह, राजा रमण पाण्डेय, करूणानिधि दुबे, निशांत कुमार, राजा मिश्रा, गुप्तेश्वर चैबे, ने रक्तदान किया।