बक्सर खबरः चौगाई प्रखंड के पूर्व प्रमुख अवनिष नरायण सिंह ने मुरार थानाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। यह मोर्चा तब खुला जब थानेदार राजेश कुमार ने उनके उपर एफआइआर किया। उन्होनें कहा कि मैनें शांति समिति के बैठक में मुसहर टोली में शराब बिक्री की शिकायत की थी। इसके अलावे बंजरिया गांव के दो युवकों से पास्पोर्ट पर हस्ताक्षर के लिए 2,500 रूपये की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत एसपी साहब के पास है। मेरे साथ तो वही वाली कहावत हुई की आ बैल मुझे मार। मैने ही चोरी की सूचना दी समान पकड़ा गया, ठेकेदार से लिखित लिया। जिसके बाद तमाम विभागीय अधिकारियो को सूचना दी। सामान को सुरक्षित रखवाया। थानाध्यक्ष एफआइआर के बाद रखे समान को लेने गए। मेरे पास समान लाने का बीडिओ है अपनी ट्रैक्टर से चोरी के समान को पहुंचाया।
मुझे ही पशु अस्पताल चोरी मामले में फसाया गया। सिंह ने कहा कि मुरार थाना को सरकारी आदमी नही एक प्राइवेट आदमी चला रहा है। थानाध्यक्ष ने एक राजनीति आदमी के कहने पर मुझे ही चोर बना दिया। अगर मेरे उपर थानेदार द्वारा की गई ज्यादती से मामले को नहीं हटाया जाता है तो डीजीपी से लेकर मुख्यमंत्री तक जाउगा। मगर इंसाफ लेकर रहूंगा। इस प्रखंड के खेवली पंचायत मुखिया पिंटू सिंह ने कहा कि अवनीष पूर्व प्रमुख के साथ चौगाई के वर्तमान मुखिया अनिता देवी के पति है। थानाध्यक्ष द्वारा जनप्रतिनिधि पर लगाए गए झूठे आरोप वापस नही लिये जाते हैं तो मुखिया संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा। वहीं पशु चिकित्सा पदाधिकारी चन्द्र मोहन सिंह ने प्रेस व्यान जारी कर कहा कि पूर्व प्रमुख के प्रयास से ही ठेकेदार समान नही ले जा सका। थानाध्यक्ष द्वारा मामले को गलत मोड़ा जा रहा है।