बक्सर खबर : पूर्व विधायक डा. स्वामीनाथ तिवारी का अनशन सोमवार को सांतवे दिन भी जारी रहा। नैनीजोर में पीपा पुल के निर्माण को लेकर अनशनरत डा. साहब की हालत स्थिर बनी हुई है। डाक्टरों के दल ने सोमवार को उनकी जांच की। इस बीच यह देखा गया कि उनका वजन एक किलो कम हुआ है। बीपी 180/30 है। इस बीच उनसे मिलने के लिए डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार व डीएसपी कमलापति सिंह पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि मार्च तक पुल निर्माण में काम लग जाएगा। बावजूद इसके वे टस से मस नहीं हुए। अधिकारियों के दल के अलावा भाजपा के कार्यकर्ताओं का भी पूरे दिन वहां जमावड़ा लगा रहा। डा तिवारी की मांग जायज है। पिछले वर्ष भी उन्होंने अनशन किया था। तब प्रशासनिक आश्वासन पर अनशन टूटा था। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पीपा पुल नहीं तब से दुबारा 78 साल की आयु में अनशन को मजबूर हुए हैं।
कोई तो बचाये उन बूढ़े मानुष को ?