पेंशनधारियों के लिए खुशखबरी सरकार देगी लाइफ सर्टिफिकेट
बक्सर खबरः केन्द्र सरकार द्वारा बैकों को विशेष शिवर लगाकर छः चरणों डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण) बनाने का निर्देश जारी किया गया है। इसके साथ ही आधर पंजीकरण डेस्क भी कार्य। शिविर 28 जून जुलाई से 09 दिसम्बर तक चलेगा। यह सुचना डीपीआरो कार्यलय द्वारा मंगलवार को प्रेस विज्ञपती द्वारा जारी की गयी है। कार्यलय द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह शिविर भारत सरकार के कार्मिक, पेंशन मंत्रालय, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव द्वारा जारी निर्देश के अनुसार केन्द्र सरकार के सेनानिवृत कर्मचारियों का बैंको को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बना है।इसलिए सभी बैंको पर शिविर लगेगा। इस सर्टिफिकेट से पेंशनधारियों को हर छः माह पर जीवन प्रमाण पत्र देने के बैंको के चक्कर लगाने से मुक्ती मिल जायेगी।
शिविर की सुची
1. 28 जून – 08 जुलाई तक
2. 27 जुलाई – 06 अगस्त तक
3. 29 अगस्त – 09 सितम्बर तक
4. 27 सितम्बर – 07 अक्टुबर तक
5. 28 अक्टुबर – 11 नवम्बर तक
6. 28 नवम्बर – 09 दिसम्बर 2016 तक