बक्सर खबर : एमवी कालेज में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन करने वाले एनएसयूआई कार्यकर्ता मुरानी मिश्रा की मांगे कालेज प्रशासन ने मांग ली हैं। शनिवार को कांग्रेस के संगठन सचिव कामेश्वर पांडेय तथा कालेज के कर्मचारियों ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। मुरारी ने बताया कि उनका ज्ञापन चिनमय झा, ददन पांडेय व विद्याकर जी ने संयुक्त रुप से लिया। एक तय सीमा में अगर कार्रवाई नहीं हुई तो विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ दोबारा आवाज उठेगी। इनका अनशन नामांकन में धांधली, भवन निर्माण में घोटाले के खिलाफ था। समापन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न छात्र संगठन के लोग भी मौजूद रहे। सबने कालेज प्रबंधन से व्यवस्था सुधारने की अपील की।