प्रवीण व आशुतोष बने जिला टौपर

0
5181

बक्सर खबर : बिहार बोर्ड द्वारा मंगलवार को इंटर साइंस व आर्टस के परीक्षा परिणाम घोशित कर दिए गए। इस वर्ष आर्टस में जिला के टौपर है प्रवीण कुमार पिता सुरेश मालाकार। इन्हें कुल 399 अंक मिले हैं। वहीं साइंस में जिला टापर बने हैं डुमरांव के आशुतोष कुमार पिता विनय कृष्णा। इन्हें भी 399 अंक मिले हैं। अर्थात 79.8 प्रतिशत अंक पाकर इन छात्रों ने अपना परचम लहराया है। शहर के सोहनी पट्टी निवासी सुरेश मालाकर जो सेवा निवृत बैंक कर्मी हैं। उनका पुत्र प्रवीण जो एलबीटी कालेज का छात्र था। वह आर्टस का जिला टापर है। बेटी चित्रा कुमार जो एमपी हाई स्कूल की छात्रा है। वह भी 390 अंक लाकर इंटर की स्कूल टापर बनी है।

यह दोनों भाई बहन राज कोचिंग के छात्र हैं। इसके अलावा राज कोचिंग के छात्रों में निकीता उपाध्याय 68 प्रतिशत, शिवम वर्मा ग्राम तियरा -72.2 प्रतिशत, नीतीश कुमार 65.7 प्रतिशत, रोहित कुमार 64.2 प्रतिशत, वैष्णव कुमार 63.4 प्रतिशत, सद्दाम हुसैन ग्राम रसेन-70 प्रतिशत, प्रियांशु राय रेलवे कालोनी -62.8 प्रतिशत (सभी साइंस के छात्र) , कामर्श से खुशबू कुमारी 68 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीण हुए हैं। इनकी उपलब्धि पर कोचिंग परिवार ने सभी को मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया।

सूचना -अन्य छात्र जिनका रिजल्ट बेहतर हो, या वे टापर की श्रेणी में आते हों। हमारे फोन नंबर 9431081027 तथा इमेल buxarkhabar@gmail.com  पर मैसेज कर सकते हैं।

राज् कोचिंग के अन्य छात्र, जिन्हें मिली है सफलता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here