बकरीद को ले भोजुपर में प्रशासन हाई-अलर्ट, पहुंचे डीएम-एसपी

0
2484

बक्सर खबरः नया भोजपुर में बकरीद को लेकर प्रशासन हाई-अलर्ट है। जिसके तैयारी का जायजा लेने डीएम अरविन्द कुमार वर्मा व एसपी राकेश कुमार पहुंचे। स्थानीय लोगों से रू-ब-रू हुए। सहयोग की मांग की। बुधवार को नया भोजपुर स्थित मध्य विद्यालय में शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम अरबिंद कुमार वर्मा व संचालन एसडीओ प्रमोद कुमार ने किया। अपने संबोधन में डीएम अरबिंद कुमार वर्मा ने आपसी सौहार्द के साथ पर्वो को मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बकरीद, दुर्गा पूजा, मोहर्रम व छठ जैसे पर्व प्रेम व भाईचारे का संदेश लेकर आते है। पर्वो के दौरान आपसी भाईचारगी तथा सौहार्द बनी रहे। इस दौरान कोई भी असमाजिक तत्व कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

डीएम ने कहा कि पर्व त्योहार शांति, खुशहाली, त्याग व प्रेम का संदेश लेकर आते है। ऐसी भावना से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। एसपी राकेश कुमार ने कहा कि त्योहारों में जगह-जगह पुलिस की मुश्तैदी रहेगी। असमाजिक तत्वों पर अपनी पैनी नजर रखेगी। ज्ञात हो नया भोजपुर में पूर्व की घटनाओं देखते हुए। डीएम अरविंद कुमार वर्मा व एसपी राकेश कुमार कोई कोताही नहीं बरतना चाहते है।

विज्ञापन

इसलिए आने वाले त्योहारों के लिए नया भोजपुर को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन हाई- अलर्ट है। बैठक को डीडीसी मोबिन अली अंसारी, एसडीओ प्रमोद कुमार, डीएसपी कमलापति सिंह, बीडीओ प्रमोद कुमार ने भी संबोधित किया। मौके पर मुखिया पति बबन यादव, सरफराज अहमद, सुभान अंसारी, अनिश कुमार, प्रदीप वर्मा, वशिष्ठ यादव, जैनुद्दीन खां, मजिद अंसारी, सुभान अंसारी समेत अन्य मौजूद थे।

बैठक में मौजूद ग्रामीण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here