बक्सर खबर : दलित वर्ग के लोगों ने बक्सर-चौसा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। फिलहाल कृतपुरा के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास आवागमन ठप है। मौके पर मुफस्सिल पुलिस और बक्सर सीओ कैंप कर रहे हैं। सूचना के अनुसार दलित यह कहते सूने गए कि पेट्रोल पंप को बंद कराया जाए। पुलिस ने कहा यह हमारा काम नहीं है। न ही यह हमारे अधिकार क्षेत्र में आता है। जाम में कृतपुरा और लक्ष्मीपुर के दलित वर्ग के लोग शामिल हैं। पुलिस उनके तांडव को झेल रही है। क्योंकि आए दिन सड़क जाम यहां की दिनचर्या बन गया है।
एसडीओ गौतम कुमार से इस सिलसिले में बात की गई। उन्होंने कहा सीओ को वहां भेजा गया है। विवाद की वजह पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी बताई जा रही है। वैसे इस सिलसिले में सदर पुलिस पदाधिकारी ही कुछ बता पाएंगे। उनकी बात सुन मुफस्सिल थानाध्यक्ष से संपर्क किया गया। उनका फोन नहीं उठा। बहरहाल घटना का कारण जानने के लिए स्थानीय लोगों से संपर्क किया गया। पता चला बुधवार की शाम पंप पर चोरी की घटना हुई थी। इस सिलसिले में तीन लोगों को पंप कर्मियों ने पकड़ा। उन्हें बीती रात ही मुफस्सिल पुलिस के हवाले कर दिया गया। उस कार्रवाई से नाराज दलित वर्ग के लोग फिलहाल सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।