बक्सर खबर : जिले में होली का त्योहार 24 मार्च को मनाया जाएगा। पंडित नरोत्तम द्विवेदी ने बताया कि होलिकादहन का समय 22 तारीख की रात 3.18 बजे से है। अर्थात 23 तारीख की सुबह होलिका दहन होगा। ऐसी स्थिति में होली का त्योहार 24 तारीख को मनाया जाएगा। वैसे इस बार होली से पहले 22 बिहार दिवस पड़ रहा है। इसके ठिक बाद 25 को गुडफ्राइडे का अवकाश है। 26 को शनिवार एवं 27 को रविवार। इसकी वजह से अधिकांश सरकारी कार्यालय 22 से 27 तक बंद रहेंगे। सूचना के अनुसार न्यायालय में 23 से 27 तक, बैंक 22 से 27 एवं 23 से 25 तक बंद रहेगा। 26 तारीख शनिवार को समाहरणालय तथा पंचायत चुनाव के कारण प्रखंड कार्यालयों में कार्य होगा।
इस वेव साईट में न्यूज डालना है आप कर सकते है तो कहिये आपको ऐडमिन बना दू