बक्सर खबर : शहर की गलियां गुलजार हो गई हैं। क्योंकि उम्मीदवारों ने प्रचार शुरु कर दिया है। बुधवार अर्थात 3 मई को ही सभी उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न का वितरण कर दिया गया था। इन प्रचार की दुनिया में जहां उम्मीदवार खो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ पोस्टर पर्चा छापने वाले भी पतंग से लेकर टेबल तक की आकृति को खंगाल रहे हैं। इन प्रतिकों में सर्वाधिक चर्चा पतंग की है। क्योंकि हर वार्ड के पहले उम्मीदवार को यह चुनाव चिह्न मिला है। जिसका नाम हिन्दी वर्ण माला के अनुसार पहले आया है।
मोबाइल बना चुनाव प्रचार का हथियार
बक्सर : सूचना क्रांति के युग प्रचार का सबसे कारगर हथियार मोबाइल बना है। जिसे देखिए ह्वाट्स एप से लेकर फेसबुक तक चपका हुआ है। सबका साथ-सबका विकास का नारा सर्वाधिक बुलंद है। लोग अपनी बात रखने के लिए लगातार दूसरे के नंबरों पर मैसेज भेज रहे हैं। जिसकी वजह से वैसे लोग परेशान हैं। जो रहते तो वार्ड नंबर एक में हैं, पर उनके मोबाइल पर वार्ड दस के उममीदवार को मैसेज आ रहा है।