बक्सर खबरः बगैर अधार के शिक्षकों का वेतन निर्गत नही किया जायेगा। शनिवार को यह आदेश जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारीयों को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विनायक पाण्डे़य ने जारी की। बीइओ को जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी शिक्षकों से तीन दिनों के अंदर पहचान पत्र एवं आधार कार्ड की स्व अभिप्रमाणित फोटों काॅपी जमा करा ले। नहीं तो दिस्मबर माह का वेतन बाधित हो जायेगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार राज्य शिक्षा निदेशक के कार्यलय से यह फरमान सभी जिलों को जारी हुआ है। बहुत से शिक्षक ऐसे भी हो सकते है जिनका आधार कार्ड न बना हो। उनकी सुविधा के लिए अतिरिक्त समय देने की बात कही गयी है। शिक्षक विभाग में जमा करने के अलावा सीधे बैंक में पहुंच सकते है। जहां आधारकार्ड की प्रति जमाकर सैलरी एकाउंट से जुड़वा ले। वही बैंक अधिकारियों ने बताया कि 31 मार्च से पहले सभी धारकों को खाते में आधारकार्ड का नम्बर दर्ज कराना होगा।