बक्सर बखर : स्वंतत्रता दिवस की तैयारी में बड़ों से ज्यादा छोटे बच्चे मसगुल हैं। शनिवार को शहर के गोलंबर स्थित गार्डेन औफ गौड स्कूल में इसका नजारा देखने को मिला। छोटे-छोटे बच्चे तैयारी में व्यस्त थे। मार्च पास्ट, देश भक्ति गीत, कविता पाठ, नाटक व समुह नृत्य का अभ्यास हो रहा था। नजारा देखने लायक था। मेरा रंग दे बसंती चोला गीत पर कमर में लाल चुनरी बांध जब छोटे बच्चे स्टेज पर उतरे तो यह पल देखने लायक था। इस संबंध में बात करने पर विद्यालय की प्राचार्य सांड्रा सिन्हा ने बताया कि तैयारी में मुख्य योगदान अलका, आराधना मैम का है। इनके साथ सोनल, कांति, प्रियंका, आराधना, नगमा आदि ने मिलकर अलग-अलग कार्यक्रम तय किए हैं। इसमें अलि, आयुष्मान, अमित, मुस्कान, नंदनी, अनुष्का, तान्या, मोनिका, प्रज्ञा, सत्या, आदिति, कोमल व आयुषि आदि ने हिस्सा लिया।