बक्सर खबर : लगातार मुकदमें लादकर पुलिस ने जिस युवक को जेल के भीतर पहुंचाया था। वह अब यह साबित करना चाहता है कि मैं अपराधी नहीं। कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आए बबली दुबे ने मंगलवार को अपना जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया। ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे साठ युवाओं ने रक्तदान किया। रेड क्रास के सचिव श्रवण तिवारी ने बताया कि सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित रक्तदान में अब तक का सबसे सफल शिविर रहा। बबली दुबे के साथ बड़ी संख्या में युवा पुराना सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचे। इसका शुभारंभ स्वयं बबली ने रक्तदान कर किया। युवाओं ने यह संदेश दिया, हम अपना खून दूसरे के लिए बहा सकते हैं। जन्मदिन के लिए जो बैनर पोस्टर बना था। उस पर स्वच्छ बक्सर, समृद्ध बक्सर के नारे भी लिखे थे। जो एक राजनीतिक पारी की तरफ भी संकेत देता नजर आया। इससे राजनीतिक चुनौती के रुप में भी देखा जा सकता है। मजमूने बयां जो हो। रक्तदान शिविर के मौके पर रेडक्रास के अध्यक्ष डा. एके सिंह, सचिव श्रवण तिवारी, डा. शंशाक शेखर उपाध्यक्ष उपस्थित रहे। जिन लोगों ने रक्तदान किया उसमें प्रभाकर मिश्रा, वशिष्ठ चौबे, सोनू चौबे, तुफानी यादव, मनोज यादव, तेज नरायण चौबे, अखिलेश, राकेश, छोटू, ओम, विशाल, गोलू, बालाजी, पंकज, हरिओम आदि शामिल रहे।