बक्सर खबर : फैज मेमोरियल टुर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को किला मैदान में खेला गया। जिसमें बल्ले के दम पर मेजबान फैज एकादश टीम ने दानापुर रेलवे की टीम को हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली। खेल का शुभारंभ उप विकास आयुक्त मोबीन अली अंसारी ने किया। लोगों का मनोबल बढ़ाने वाले डीडीसी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया, पिच पर गेंद भी हीट की और फैज को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
इसके बाद दानापुर की टीम ने टास जीत बल्लेबाजी प्रारंभ की। 25 ओवर के मैच में सात विकेट पर कुल 159 रन का लक्ष्य उन्होंने बक्सर के सामने रखा। टीम के केशव व कुंदन शर्मा ने 38-38 रन की पारी खेली। राकेश सिन्हा ने 27 एवं रोहित ने 18 रन बनाए। अन्य कोई खिलाड़ी दोहरे अंक का स्कोर नहीं बना सका। बक्सर की तरफ से हृदयानंद व फरह अंसारी ने दो-दो तथा पकंज सिंह ने 1 विकेट लिया। अन्य दो खिलाड़ी रन आउट हुए। इसके जवाब में उतरी बक्सर की टीम ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 160 रन बना जीत हासिल कर ली। हृदयानंद ने 67 रन, गौतम ने 50 रन व पंकज वर्मा ने 27 रन की धुआधार पारी खेल टीम को जीत दिला दी। पंकज ने अपने 27 रन 3 छक्के व 2 चौके की मदद से बनाए। मैन आफ द मैच का पुरस्कार गौतम कुमार को दिया गया। जिसने शनिवार को भी 83 रन की पारी खेली थी। दानापुर टीम के धनंजय, मनीष व शशि आनंद ने 1-1 विकेट लिए। खेल की समाप्ति पर चमचमाती ट्राफी और 15000 रुपये नकद इनाम जहानाबाद के सांसद अरुण कुमार व डीडीसी ने विजयी टीम को सौंपा।