बिजली के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
2265

बक्सर खबर : अपने इलाके की पुरानी कहावत है। पापा का नाम पावर हाउस, गांव में ट्रांसफार्मर नहीं। यही हाल इन दिनों डुमरांव प्रखंड के कोरानसराय गांव का है। हालाकि यहां गांव दो भाग में बंटा है। एक टोले का ट्रांसफार्मर जल गया है। 65 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर अत्यधिक लोड़ की वजह से जला पड़ा है। ग्रामीण परेशान है, क्यों कि उन्हें बिजली नहीं मिल रही। उपर से उमस भरी गर्मी। सबको औकात बता रही है।

शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने अपनी बात मीडिया के समक्ष रखी। गांव के लोगों ने कहा हम चाहते हैं। इस बार अगर ट्रांसफार्मर लगे तो कम से कम सौ केवी का लगे। अधिक लोड होने के कारण यहां ऐसी समस्या आ रही है। लेकिन अधिकारी हमारी बात सुन नहीं रहे हैं। स्थानीय जन प्रतिनिधि तो भी हमारी मदद नहीं कर रहे। सुरेश सिंह, विजय मिश्र, अनुप पाठक, प्रशांत कुमार, मनुलाल सिंह, शत्रुधन सिंह, उर्मिला देवी, धरिक्षन सिंह, संजय सिंह, गुलाब सिंह, पारसनाथ सिंह, व्यासमुनी आदि आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बताया कि 63 केवीए के इस ट्रांसफार्मर पर करीब 150 परिवार निर्भर है। ओवरलोड होने के कारण ट्रांसफार्मर अक्सर खराब हो जाता है। उपभोक्ताओं ने 63 के जगह 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here