बक्सर खबर : बिजली विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। यहां के पदाधिकारियों को बर्खास्त करो। दोषियों को जेल में डालो। ऐसे नारे पूरे दिन जिला मुख्यालय में गुंजते रहे। एक तरफ बिजली विभाग के कार्यालय के समक्ष चरित्रवन में सातवें दिन भी भाजपा का धरना जारी रहा। इस बीच भाजपा दलित प्रकोष्ठ ने माडल थाना के समक्ष उर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव का पुतला जलाया। जिसका नेतृत्व ज्ञानू गोंड कर रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ स्टूडेंट फेडरेशन आफ इंडिया के छात्रों ने पीपी रोड़ में प्रदर्शन निकाल बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इसका नेतृत्व राजेश शर्मा ने किया। इन संगठनों ने आरोप था कि यहां बिजली विभाग में गुंडा तत्व हावी हैं। उनके खिलाफ यथाशिघ्र कार्रवाई होनी चाहिए।
एबीवीपी ने जलाया पुतला
बक्सर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने डुमरांव में प्रदर्शन किया। जिला संयोजक दीपक यादव के नेतृत्व में छात्रों की टोली ने पूरे नगर में भ्रमण किया। बिजली विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य पथ पर आकर इन युवाओं ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार ने किया।