बिहार कौशल विकास मिशन से दुर होगा बेरोजगारीः चेयरमैन

0
340

बक्सर खबरः बिहार कौशल विकास मिशन का प्रशिक्षण शिविर खोला गया। रविवार को डुमरांव सफाखाना उदघाटन नप चेयरमैन मोहन मिश्र तथा बिहार कौशल विकास मिशन के जिला कवाडिनेटर राज ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया। बिहार कौशल विकास मिशन के तहत खुलने वाला यह अनुमंडल का पहला प्रशिक्षण केन्द्र है। नप चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत यह केन्द्र युवओं के लिए काफी फायदेमंद होगा। वही जिला क्वाडिनेटर श्री ठाकुर ने कहा कि बिहार कौशल विकास मिशन के तहत बेरोजगार युवाओं के स्कील डेवलपमेंट के लिए उन्हें कंप्यूटर सहित अन्य तकनीकि शिक्षा दी जाएगी। जिससे वे अपनी बेरोजगारी दूर कर अपने पैर पर खड़े हो सकेंगे। प्रशिक्षण केन्द्र पर 80 बेरोजगार युवक-युवतियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दी जायेगी। मौके पर नप के उपचेयरमैन चुनमुन प्रसाद वर्मा, संस्था के कोआडिनेटर रोहित कुमार, कृष्णा कुमार, कविता पाठक, लव पांडेय, राजकुमार, सरिता, मनबोध सिंह, संजय कुमार मौर्य, रविकांत, राहुल, मो. साजिद अली आदि थे।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here