बूथों पर पोलिंग पार्टी ने डाला डेरा, नौ जगह होगी तलाशी

0
1293

बक्सर खबर : नगर परिषद चुनाव की अंतिम तैयारी शनिवार को पूरी कर ली गई। बाजार समिति से सभी पोलिंग पार्टियां इवीएम के साथ बूथों र रवाना हो गई। वहां जाने से पूर्व जिलाधिकारी रमण कुमार व एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने सभी पोलिंग पार्टियों से बात की। उन्हें शांति पूर्ण व निष्पक्ष तथा पारदर्शी चुनाव से जुड़ी नसिहत दी गई। बाजार समिति परिसर में डीएम के साथ सभी दोनों अनुमंडल के निर्वाची सह एसडीओ भी मौजूद थे। इन अधिकारियों ने बताया सुबह सात से आधा घंटा मौक पोल की प्रक्रिया उपस्थिति एजेंट की मौजूदगी में शुरु हो जाए।

सात बजे से मतदान भी प्रारंभ हो जाना चाहिए। सभी दंडाधिकारियों को भी उनके दायित्व के बारे में बताया गया। एसपी श्री शर्मा ने पुलिस को मुस्तैदी से कार्य करने, सभी दागदारों पर नजर रखने का निर्देश दिया। साथ ही बताया कि शहर की सीमा से लगे नौ स्थानों पर ड्राप गेट बने हैं। जहां दंडाधिकारी व पुलिस टीम तैनात रहेगी। इनमें गोलंबर, इटाढ़ी गुमटी, पांड़ेयी पट्टी गुमटी, नया बाजार गुमटी, ठोरा पुल, मठिया मोड़ पर हर आने जाने वाहन की तलाशी ली जाएगी। इसके अलावा केन्द्रीय कारा से वीर कुंवर सिंह सेतु तक गंगा में भी निगरानी की जाएगी। इसके लिए दो बोट पर सुरक्षा दस्ता व अधिकारी मौजूद रहेंगे। एसडीओ गौतम कुमार ने मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर के सभी 73 बूथ पर पोलिंग पार्टी पहुंच चुकी है।

इवीएम ले रवाना होते मतदान कर्मी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here