बक्सर खबर : राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम अंतर प्रांतिय गिरोह से जुडे मामले में सामने आया है। इस माह की एक तारीख को जिले के चौसा प्रखंड मुख्यालय के पास एक गिरोह के पांच लोग पकडे गए थे। जो जाली कागजात के आधार पर कोयले एवं गैर परमिट की गाडियों को उत्तर प्रदेश भेजते थे। इनमें से चार गाजीपुर जिला के गहमर और एक बलियां का निवासी था। इनकी जमानत के लिए कुछ दिनों पहले सीएजी एम के यहां आवेदन किया गया । जिसे उन्होंने नामंजूर कर दिया। आवेदकों ने इस बार सीधे जिला जज के यहां अर्जी डाल दी। सूनवाई होने से पहले ही जिला जज के सरकारी फोन पर किसी ने फोन किया। उसने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पीए का भाई बोल रहा हूं। आपके यहां मुफस्सिल थाना कांड संख्या 81/16 में जो आवेदन पडा है। उन सभी को जमानत दें दे। 18 अप्रैल को जब इसकी सुनवाई प्रारंभ हुई तो विद्वान जिला जज प्रदीप मल्लीक ने इस बात का उल्लेख मुकदमे के रिकार्ड में दर्ज कर दिया। साथ ही उन्होंने जमानत भी नामंजूर कर दी। यहां हम बता दें कि इस मामले में राहुल उर्फ विवेक राय, कामेश्वर यादव, शशिकांत यादव, सुनील यादव (सभी थाना गहमर, जिला गाजीपुर, यूपी) एवं मोती सिंह बलियां को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिला जज ने इसकी सूनवाई करते हुए इस तरह का काल की जांच का आदेश भी पुलिस को दिया है।