बक्सर खबरः दलित के कंधे को ढाल बना सता पहुंचे वाले नीतीश और लालू जी इतना जल्दी भुल गये इनको। दलित वर्ग के लोग सपनों में भी नही सोंचे होगंे। अपने आप को हमारे मसीहा कहने वाले दोनों नेता बर्वरता पूवर्क हम पर ही लाठी चलवायेगे। क्या कसुर था इन दलित छात्रों का ये तो शांति पूर्वक अपनी छात्रवृति के साथ अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। परन्तु आपने तो लाठी से लहु-लुहान कर दिया। हम ये पुछना चाहते है राज्य ही नही देश के उन बुद्धिजीवियों से क्या ये असहिसुणता नही है। बड़े भाई और छोटे भाई की सरकार में अपनी मांग रखना भी गुनाह है।युक्त बाते एबीवीपी के भोजपुर व बक्सर अनुराग श्रीवास्तव ने सीएम नीतीश कुमार के पुतला दहन कार्यक्रम में कही। पुतला दहन कार्यक्रम शुक्रवार दोपहर 12:30 में डुमरांव डी. के. काॅलेज के प्रागण में किया है। जिसकी अध्यक्षता अनुराग श्रीवस्तव व संचालन नगर मंत्री संटू मित्रा ने किया। वही कार्यक्रम नेतृत्व कर रहे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक यादव ने कहा कि नीतीश जी बिहार में अफगानी शासन लागू करना चाहते है। अब तो शर्म करिए। बिहार, शिक्षा और छात्र को कितना बदनाम करेगे। दलित छात्र रोहित बेमुल्लाह की मौत पर घडियालीआँसू बहाते हो और बिहार में दलित छात्रों पर लाठी चलवाते हो। ज्ञात हो कि मंलवार को अपने मांगों को लेकर दलित वर्ग के छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। उसी दौरान छात्रों पर लाठी चार्ज हुयी थी। जिसका बिरोध छात्र संगठन कर रहे है। इस मौके पर लक्ष्मण राम, बेदप्रकाश, सुनिल, मुकेश सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।