बक्सर खबर : जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के उधुरा स्थित श्री राम मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य उद्घाटन हरनाथपुर पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र कुंवर के द्वारा शनिवार सम्पन्न किया गया। आचार्य प्रेम शंकर जी की देख रेख में ब्यास पीठ का पूजन शिव जी मिश्र एवम कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेश राय के द्वारा किया गया। इस संगीतमय श्रीमद् भागवत् कथा में तबला पर गोल्डू तिवारी, बैंजू पर शिव मंगल यादव, हारमोनियम प्रमोद एवम आर्गन पर नरेन्द्र ने संगत किया। व्यास पीठ से मानस मर्मज्ञ भागवत् वेत्ता शिवराम दास जी फलहारी बाबा ने प्रथम दिन अपने मुखार बिंद से ज्ञान भक्ति एवं वैराग्य रूपी कथामृत की वर्षा करते हुए उपस्थित लोगों को श्रीमद् भागवत् का महात्म्य बताया। राम कथा जीवन जीने की कला सिखाती है और श्रीमद् भागवत् कथा जीवन से मुक्ति की कला सिखाती है। इस अवसर पर श्री भरत दास जी महन्त श्री राम मंदिर उधुरा, पुजारी जगदीश दास, राम दास पुजारी अयोध्या, सत्येंद्र दास अयोध्या, ओम प्रकाश दास समेत हजारो की संख्या में पुरूष एवं महिला श्रोता उपस्थित रही।