बक्सर खबर : नगर परिषद चुनाव की तैयारी में अनुमंडल प्रशासन जुट गया है। विभिन्न कोषांगों का गठन किया जा रहा है। चुनाव तैयारी का आलम यह है कि सभी कोषांग बना लिए गए हैं। वाहन, सामग्री, प्रशिक्षण, सबका कार्य चल रहा है। साथ ही साथ बाजार समिति परिसर में बज्रगृह, मतगणना कक्ष आदि बनाने के लिए भवन निर्माण विभाग को पत्र भेज दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ उम्मीदवार बनने वाले लोग अधिसूचना का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि अभी तक संभावित चुनाव की तिथि पर ही सभी कार्य संपादित हो रहे हैं। एसडीओ गौतम कुमार ने बताया सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
वहीं दूसरी तरफ चुनाव लडऩे की इच्छा रखने वाले नियम निर्देशों की फाइलें खंगाल रहे है। नियमों के अनुसार जो निर्देश जारी किए गए हैं। उसमें कहा गया है। वैसे पार्षद चुनाव नहीं लड़ सकते। जो लगातार तीन बैठकों में शामिल नहीं हुए हों। इसमें एक छूट दी गई है। अगर किसी ने बैठक से अनुपस्थित रहने की पूर्व से अनुमति ले रखी हो तो उसे इसमें छूट मिल सकती है। नामांकन लिए जाने की अवधी पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 3 की होगी। कोई भी उम्मीदवार नगर परिषद के किसी वार्ड से उम्मीदवार हो सकता है। खास यह है कि उसका नाम नगर परिषद क्षेत्र के किसी भी वार्ड की मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। साथ ही जिस वार्ड से वह उम्मीदवार बने। उसके समर्थक व प्रस्तावक उसी क्षेत्र के निवासी हों।