भदार में मिला शराब का भंडार, चार गिरफ्तार

0
2531

बक्सर खबर : सिकरौल थाना के भदार गांव से पुलिस ने सोमवार की सुबह बड़ी मात्रा में देशी शराब बरामद की। जांच में यह खुलकर सामने आया कि यहां से आरा जिले के सिमावर्ती इलाके में भी शराब भेजी जा रही है। नावानगर पुलिस की कार्रवाई में भदार से 51 बोतल शराब के साथ अमन सिंह को दबोचा गया। पुलिस टीम ने बासुदेवा ओपी के परवरपुर गांव में भी छापा मारा। वहां 9 बोतल विदेशी शराब के साथ विकास कुमार गिरफ्तार हुए। इन दोनों जगहों पर पुलिस कार्रवाई रविवार की रात इंडिका कार के साथ पकड़े गए आरा जिला के युवकों के बयान पर हुई। मंटू कुमार पांडये ग्राम भकुरा, थाना तरारी एवं प्रशांत तिवारी, ग्राम बरिसवन, थाना शाहपुर ने बताया कि वे भदार से शराब लेकर आ रहे हैं। उनकी कार से 96 बोतल विदेशी शराब मिली थी। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में कुल 156 बोतल शराब बरामद हुई है। इसकी जानकारी सोमवार को डुमरांव डीएसपी कमलापति सिंह ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here