भागते तस्करों को पुलिस ने रगेद कर पकड़ा, तीस लाख की शराब बरामद

0
1295

बक्सर खबर : आज कल कमाल हो गया है। अपने जिले की पुलिस शराब एक्सपर्ट हो गई है। शराब की गंध वह बंद बोतल में भी पकड़ लेती है। चाहे उसे आप कितना भी छिपाकर रखे। चौबीस घंटे के दौरान जिले की पुलिस ने 25 से 30 लाख की शराब बरामद की है। इस बार की गिरफ्तारी हर बार से अलग है। क्योंकि किसी भी तस्कर को भागने का मौका पुलिस ने नहीं दिया। ब्रह्मपुर की पुलिस ने बहुत दूर तक खदेड़ा और अंतत: इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में दी। एसपी ने बताया शनिवार को दो जगह शराब पकड़ी गई है। कृष्णाब्रह्म की पुलिस ने 136 लीटर शराब के साथ एक युवक को कार समेत गिरफ्तार किया। वहीं ब्रह्मपुर पुलिस ने एक पार्सल ट्रक में भरी 190 पेटी शराब बरामद की। जिसकी अनुमानित कीमत तीस लाख रुपये आंकी गई है। कप्तान ने बताया ब्रह्मपुर की कार्रवाई में आरा के दो तथा हरियाणा के पांच लोग गिरफ्तार हुए हैं।

जिसमें विजय पाल सिरसैली जिला बांद्रा, हरियाणा, अनु कुमार साकिन चरखी, जिला चरखी ददारी, प्रीतम वर्मा साकिन जिकार, थाना चरखी, जिला चरखी दादरी, रामबाबु यादव व रमेश यादव दोनों यादवपुर, थाना तीयर जिला भोजपुर के निवासी हैं। पुलिस ने इनके द्वारा प्रयोग की गई स्कार्पियो एच आर 19 जी 6796 व पार्सल ट्रक डीएल 1 जीबी 1913 को जब्त किया है। इसमें चंडीगढ़ में बेची जाने वाली शराब की 190 पेटी शराब बरामद हुई। कृष्णा ब्रह्म पुलिस ने बीती रात नोनियापुर पंप के पास जा रही मारुती कार को रोका गया। कार रुकते ही दो भाग निकले। एक पकड़ा गया। जिसने अपना नाम राहुल केशरी 27, पिता विजय प्रसाद केशरी, साकिन छोटकी सारीमपुर, थाना नगर बताया है। जो दो लोग भागने में सफल रहे। उनमें बिट्टू पांडेय ग्राम भादा, थाना बगेन गोला, बक्सर, एवं बबुआ मियां, बड़की सारीमपुर, थाना औद्योगिक शामिल हैं। उनकी तलाश की जा रही है। उनकी मारुति कार से 756 पीस विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। इन सभी को पुलिस ने एक साथ जेल भेज दिया।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here