बक्सर खबर : श्रीमद भागवत महापुराण अथाह ज्ञान का सागर है। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। मानव कल्याण के लिए परमात्मा की कृपा से संत व महात्मा इसका जगह-जगह पाठ करते हैं। जिससे सबका कल्याण हो। यह बातें देवरिया मठ के पीठाधीश्वर श्री राजनरायणा चार्य जी महाराज ने अपनी कथा के दौरान कहीं। वे इन दिनों ब्रह्मपुर प्रखंड के निमेज में भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कर रहे हैं। यहां के निवासी व पत्रकार दिनेश ओझा ने बक्सर खबर को बताया कि यहां चल रहे यज्ञ का समापन 5 अप्रैल को भंडारे के साथ होगा।