बक्सर खबरः गोदा रंगनाथ भगवान विवाह महोत्सव धूमधाम से संपन्न हो गया। राधाकृष्ण मंदिर में मंदिर के महंथ उद्धव स्वामी जी के नेतृत्व में एक सप्ताह से चल रहे विवाह महोत्सव को देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुये । राधाकृष्ण मंदिर में गोदा ( अंबा ) तथा रंगनाथ ( विष्णु भगवान ) के मुर्तियों की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी। भगवान की मूर्तियों को डोली में बैठाकर बाजे गाजे के साथ बारात निकाली गयी। तेज पांडेयपुर से शुरू हुयी शोभा यात्रा जयकारे के साथ ब्रह्मपुर में बाबा ब्रह्महेश्वरनाथ मंदिर पर पहुंची। जहां पूजा अर्चना तथा मंदिर की परिक्रमा के बाद शोभा यात्रा पुनः विवाह स्थल की ओर रवाना हुआ। वैदिक मंत्रो के साथ गोदा रंगनाथ भगवान विवाह की रश्म अदायगी शुरू हुयी। वही महिलाओं के मंगलगीत से गोदा रंगनाथ का विवाह संपन्न हो गया। इस अवसर पर भागवत कथा का प्रवचन करते हुये बिंदू जी महाराज ने भागवत कथा तथा विवाह को समझाया। शाम के समय भक्तिमय संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसमें गौरीशंकर चैबे, झुनझुन बाबा, धर्मेन्द्र यादव, गणेशजी तथा मुरली बाबा आदि कलाकारों ने भक्तिसंगीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।