मतदान के दौरान उन्नीस गिरफ्तार, दो असलहे बरामद

0
1729

बक्सर खबर : पंचायत चुनाव के दौरान अशांति फैलाने तथा व्यवधान पैदा करने के आरोप में पुलिस ने उन्नीस लोगों को विभिन्न जगह से गिरफ्तार किया है। इनमें से ग्यारह मुफस्सिल थाना अंतर्गत एवं अन्य आठ को औद्योगिक पुलिस ने हिरासत में लिया है। पाठकों को हम बता दें कि प्रथम चरण का मतदान आज सदर प्रखंड की सोलह पंचायतों में हो रहा था। इस क्रम में चुनाव से एक दिन पहले करहसी गांव में गोली चलाने वाले नाटा सिंह और मुन्ना सिंह को भी पुलिस ने रात के वक्त ही हिरासत में ले लिया था। इन दोनों के साथ अन्य तीन-तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा मुफस्सिल थाना के ही रामपुर बूथ के पास से राकेश राय उर्फ कल्लु राय को रिवाल्वर और पांच जिंदा करतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके तीन सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो लोग मुफस्सिल पुलिस द्वारा पकड़े गए हैं उनमें इनके अलावा अरविन्द सिंह चक्रहंसी, लक्ष्ण सिंह, कमलेश सिंह, सिविल लाइन, अविनाश कुमार, जय कुमार राय, मिथिलेश सिंह करहंसी व अजय राय ग्राम पुलिया शामिल हैं। इसके अलावा औद्योगिक पुलिस ने पडऱी मोड के पास से नंदलाल राम ग्राम अरियांव थाना कृष्णाब्रह्म अपनी राइफल के साथ गिरफ्तार हुए हैं। इसके अलावा उमरपुर बूथ पर हंगामा करने वाले लोगों को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि कुल उन्नीस लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जिनमें से कुछ थाने से ही जमानत मिल जाने के कारण रिहा हो जाएंगे। जिनके उपर गंभीर आरोप लगे हैं। जिन्हें जमानत नहीं दी जा सकती। वैसे लोगों को जेल भेज दिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here