बक्सर खबरः राज हाई स्कूल के खेल मैदान में चल रहे मां डुमरेजनी गोल्ड कप अंतरराज्जीय फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को धनबाद व कैमूर की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें धनबाद की टीम ने कैमूर को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। गुरूवार को उनका मुकाबला पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी गया की टीम से होगा। मैच में शुरू से ही धनबाद के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया तथा कैमूर को कोई मौका नहीं दिया। निर्धारित समय तक धनबाद की टीम द्वारा दो गोल कर दिया गया था जबकि इसके मुकाबले कैमूर की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी।
समाजसेवी प्रदीप राय ने किया मैच का उदघाटन
बक्सर खबरः मैच का उदघाटन समाजसेवी प्रदीप राय व शिक्षाविद डा रमेश सिंह ने किया तथा दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। राय ने खेलकूद को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि वर्तमान दौर में पेशेवर खिलाड़ी न सिर्फ देश विदेश में अपना नाम रौशन कर रहे है। बल्कि खेल उनके रोजगार का साधन भी बन रहा है। श्री सिंह ने इस आयोजन के लिए मां डुमरेजनी क्लब तथा आयोजक राइजिंग संन इंटरनेशनल स्कूल को साधुवाद दिया तथा उम्मीद जताया कि इस प्रतियोगिता से कई खिलाड़ी अपने राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराए। मैच के दौरान राइजिंग सन इंटरनेशल के डायरेक्टर ब्रह्मा ठाकुर, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, राज सिंह, चुनमुन शर्मा, मो इशराईल समेत सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।