बक्सर खबर : वकालत की पढ़ाई करने वाले भी कभी कभार ऐसी हरकत करते हैं कि पूरे बिरादरी की जग हंसायी होती है। कर्पुरी ठाकुर ला कालेज से पढ़ाई करने वाले मंजय राम ने 17 फरवरी को मैसेज भेज कालेज के प्राचार्य से रंगदारी की मांग कर दी। इसने कुल साठ लाख रुपये मांगे। नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने का कहा। इसकी शिकायत कालेज के प्राचार्य कृष्ण अली अलबर्ट ने नगर थाने में दर्ज करायी। पुलिस ने मैसेज के आधार पर नंबर को ट्रैप किया। मंजय राम ग्राम मटकीपुर, थाना धनसोई गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर प्रयोग किए गए सिम के साथ मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि इसने वर्ष 2015 में वकालत की डिग्री ली थी। फिलहाल प्रैक्टिस न कर अपने गांव में ही किसी संस्था से जुड़ बच्चों को पढ़ाता था।