मानव श्रृंखला के लिए डुमरांव में डीएम ने की बैठक

0
1174

बक्सर खबर : इक्कीस जनवरी को बिहार में मानव श्रृंखला बनाई जा रही है। नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडऩी है। हर आम और खास को इससे जोडऩा है। जिले में चल रही तैयारी का जायजा लेने के लिए डीएम रमण कुमार ने रविवार को डुमरांव नगर भवन में बैठक की। जिसमें शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को बुलाया गया था। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीइओ साक्षरता उपस्थित नहीं थे। उनकी जगह कोई अधिकारी जवाब देने खड़े हुए। अधिकारियों की इस लापरवाही पर डीएम रमण कुमार बहुत नाराज हुए। इनका वेतन बंद करने और स्पष्टीकरण पूछने की बात उन्होंने कहीं। मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए सरकार ने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल किया है। बावजूद इसके की जा रही लापरवाही चिंता का विषय है। राज्य के सम्मान से जुड़े विश्व कीर्तिमान का यह आयोजन सफल होना चाहिए। इसकी सीख डीएम ने अपने स्तर से सभी उपस्थित कर्मचारियों एवं शिक्षकों को दी। जो अनुमंडल स्तर पर विभिन्न जिम्मेवारियां संभाल रहे हैं। फिलहाल यह बैठक चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here