बक्सर खबर : दिवंगत बसपा नेता मिलु चौधरी के मुखिया बेटे रंजीत कुमार को धमकी मिली है। इसकी शिकायत उसने नगर थाने में दर्ज करायी है। धमकी देने वाला भी कोई और नहीं चौधरी ही है। सोहनी पट्टी इलाके में रहने वाले पूर्व वार्ड पार्षद चक्रवर्ती चौधरी के बेटे बंटी चौधरी उर्फ प्रभाकर ने ऐसा किया है। रंजीत जो बगेन पंचायत के मुखिया हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिकी में कहा है। रविवार को सोहनी पट्टी स्थित अपने आवास के पास खड़ा था। तभी बंटी वहां आया। उसने कहा इस इलाके में स्कूल चलाना हैतो मुझे पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष देने होंगे। ऐसा नहीं किया तो चैन से नहीं रह पाओगे। जब दोनों उलझे तो रंजीत के सरकारी अंगरक्षक उसे दबोचने बढ़ा। इस बीच वहां मौजूद दो युवक से बाइक पर बैठा फरार हो गए। इस घटना के दस मिनट बाद ही रंजीत के मोबाइल पर फोन किया। अगले दिन जान से मारने की धमकी दी। जिसकी प्राथमिकी रविवार को ही रंजीत ने नगर थाने में दर्ज करा दी। नगर थाने का कहना है कि बंटी चौधरी की तलाश की जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।