मुख्य पार्षद ने नप में पेश की 2017-18 का बजट

0
820

बक्सर खबरः गुरूवार को डुमरांव नगर परिषद बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें अगले सत्र के लिए अनुमानित बजट पेश किया गया पार्षदों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया। नप चुनाव से पूर्व संभवतः यह अंतिम बजट है। इस बैठक में 15 करोड़ 66 लाख 74 हजार रूपये का बजट पारित हुआ। जिस पर पार्षदों ने मुहर लगाया। नगर के चहुमुखी विकास तथा सभी को विकास का लाभ देने का निर्णय लिया गया है।

प्रस्तावित बजट के में शहर का सौंदर्यीकरण व विकास का सपना पूरा किया जाएगा। मुख्य पार्षद मोहन मिश्र ने कहा कि गरीबों को आवास योजना, हर घर शौचालय, बिजली और शुद्ध पेयजल योजना पर इस बजट में फोकस किया गया है। उपमुख्य पार्षद चुनमुन वर्मा ने कहा कि अनुमानित बजट से शहर के चहुमुखी सौंदर्यीकरण की राह आसान होगी। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव, सीटी मैनेजर अनिल सिंह, वार्ड पार्षद पवन रजक, कस्मुदीन, भूषण गोंड, पूनम देवी, नरसिंह यादव, भागमनी देवी, निर्मला देवी, पे्रम प्रकाश, सुनील तिवारी, अशगरी खातून सहित अन्य पार्षद थे।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here