बक्सर खबर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को डीएम रमण कुमार की तारीफ की। जिले में चल रहे स्वच्छता अभियान को कारगर ढंग से लागू करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। राजपुर के विधायक संतोष निराला का नाम लेते हुए उन्होंने कहा, निराला जी ने बताया जिले का केसठ प्रखंड खुले में शौच मुक्त हो गया है। ग्यारह प्रखंड हैं इस जिले में। जिनमें 1984 वार्ड हैं। इनमें 226 को ओडीएफ मुक्त घोषित कर दिया गया है। इसके लिए मैं डीएम रमण कुमार को बधाई देता हूं।
[rev_slider news 1]
सीएम ने कहा पास में रोहतास जिला है। वहां तीन प्रखंड ओडीएफ मुक्त हो गया है। अच्छा है, जिलों के बीच प्रतिस्पर्धा है। मैं पहले ओडीएफ मुक्त बनुंगा। बक्सर ने 17 मार्च 017 तक का लक्ष्य रखा है। जो यहां की स्थापना दिवस तिथि है। समय तो कम है, लेकिन, अगर जिला पूर्ण रुप से खुले में शौच मुक्त घोषित हो गया तो यह गौरव की बात होगी। आपके जिले का नाम पूरे देश में होगा। मैं वादा करता हूं, स्वयं यहां आउंगा। पुरस्कार देकर जाउंगा। वहीं मीडिया के मित्रों ने बताया, आरा की सभा में भी सीएम ने बक्सर डीएम से सीख लेने की बात कही। क्योंकि आरा जिला में अभी तक एक पंचायत भी ओडीएफ मुक्त नहीं हो पाई है। राजपुर की सभा से विदा लेने से पहले डीएम रमण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, प्रोत्साहन के लिए हम आभारी हैं। यह जिला प्रशासन की पूरी टीम के परिश्रम का फल है। डीएम ने जिला प्रशासन की तरफ से मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंट किया। इस मौके पर प्रशासन द्वारा स्व्च्छता अभियान से जुडी स्मारिका का विमोचन भी कराया गया।