बक्सर खबर : अगले महीने होने वाली मैट्रिक की परीक्षा में नकल नहीं होनी चाहिए। इसकी जवाब देही विक्षक और परीक्षा केन्द्र नियंत्रक की होगी। दोषी पाए जाने पर छात्र के साथ विक्षक भी दंड के भागी होंगे। इसका निर्देश मंगलवार को जिलाधिकारी रमण कुमार ने दिया। समाहरणालय में उन्होंने इसके लिए विभागीय एवं संबंधित अधिकारियों के साथ गहन बैठक की।
तैयारी के बाबत जन संपर्क पदाधिकारी कुमारी अनुपम ने बताया कि परीक्षा में किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। सब पर नजर रखने के लिए सीसी टीवी कैमरे लगेंगे। परीक्षा केन्द्र पर हाल में प्रवेश से पहले परीक्षार्थीयों की दो बार गहन तलाशी होगी।