यात्री गण कृपया ध्यान दें, बदल गया है ट्रेनों का रूट

0
7243

बक्सर खबर : दानापुर-वाराणसी रूट से होकर चलने वली कुछ ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। 21 से 25 मई के बीच वाराणसी इलाहाबाद के रास्ते चलने वाली ट्रेनें मुगलसराय तथा भदोही से ही दूसरे रुट पर चलेंगी। इसके अलावा इलाहाबाद से कोलकत्ता तक जाने वाली विभुति एक्सप्रेस अब 24 मई तक वाराणसी से कोलकत्ता के बीच चलेगी। इसकी जानकारी पीआरओ कार्यालय ने मीडिया को उपलब्ध कराई है। जिसमें कहा गया है।

वाराणसी मंडल के राजा तालाब स्टेशन पर हो रहे इंटर लाक्ड कार्य की वजह से कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है। कुछ निरस्त हुई हैं। हालाकि निरस्त होने वाली ट्रेनों में दानापुर-पटना से होकर चलने वाली गाडिय़ां शामिल नहीं हैं। जिनका रुट बदला गया है उनमें 24 को 19064 दानापुर-उदना वाराणसी से भदोही के रास्ते गुजरेगी। 23 को पटना-एर्णा कुलम एक्सप्रेस वाराणसी से भदोही के रास्ते(इलाहाबाद को छोड़ कर) होकर गुजरेगी। 22 से 25 तक दानापुर-सिंकदराबाद 12792 वाराणसी से भदोही के रास्ते, गयी गाड़ी 21 से 24 के बीच 12791 मुगलसराय से छिवकी के रास्ते चलेगी। 21 से 24 के मध्य 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल प्रयाग-भदोही-वाराणसी के रास्ते चलेगी।

add

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here