बक्सर खबर : सिमरी प्रखंड के तिलकराय हाता ओपी क्षेत्र को बलियां महावीर घाट से जोडने के लिए पीपी पुल बनाया जाएगा। इस मांग को युवा नेता विजय मिश्रा ने यूपी सरकार के सामने रखा है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिलकर विजय मिश्रा ने उनको इसका ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि बलिया जनपद का महावीर घाट इलाका काफी पिछडा है। यहां के किसान सब्जियां और दूध लेकर बिहार के बक्सर शहर जाते हैं। जिनका सहारा नाव है। पिछले दो दसक में कई बार नाव दुर्घटना होने से अनेक लोगों की मौत हो चुकी है। अगर यहां पीपा पुल बना दिया जाए तो इस क्षेत्र के किसान आसानी से अपनी फसल लेकर बक्सर आजा सकेंगे। यह पुल बलियां सदर विधानसभा और कोपाचिट विधानसभा को जोडने में सहायक होगी। यहां पीपा पुल निर्माण की मांग उठाने वाले विजय मिश्रा का यह प्रयाश यूपी के बहाने सिमरी के तिलकराय ओपी क्षेत्र के विकास से जुडा है। क्योंकि वे सिमरी प्रखंड के इसी दियरा इलाके के रहने वाले हैं। अपने प्रखंड के लोगों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए उन्होंने यूपी सरकार से संपर्क साधा है। सपा की सरकार में उनकी काफी पैठ है। जिसका लाभ उठाते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सीधे सपा प्रमुख मुलायम यादव को सौंपा। श्री यादव ने यह पत्र मुख्यमंत्री को प्रेशित कर यथा शिघ्र मांग पूरी करने का निर्देश दिया है। भविष्य में यह पुल बनजाने से सिमरी के लोगों का सीधा जुडाव यूपी के बलियां से हो जाएगा। इसका लाभ दोनों जिले के लोगों को होगा।