राजभवन के सामने आत्मदाह की चेतावनी

0
715

बक्सर खबर : एनएसयूआई के कार्यकर्ता राजभवन के सामने आत्मदाह करेंगे। इसकी सूचना उन्होंने पत्र भेजकर राजभवन और वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय को दी है। बक्सर के एमवी कालेज में हुई व्यापक लूट के खिलाफ कुछ माह पहले छात्र संगठन के युवाओं ने प्रदर्शन किया था। तब विश्व विद्यालय प्रशासन ने उनकी मांगों पर विचार करते हुए जांच की बात कही थी। लेकिन आश्वासन दिए महीनों गुजर गए। न जांच हुई न कालेज के प्राचार्य से बात हुई। इससे नाराज चल रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने यह निर्णय लिया है।

इसकी सूचना देते हुए कालेज अध्यक्ष प्रशांत सिंह ने कहा है मैं और मेरे कुछ साथी 9 अक्टूबर को राजभवन के सामने आत्मदाह करेंगे। क्योंकि वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय का प्रशासन इस भ्रष्टाचार में शामिल है। इसकी प्रति उन युवाओं ने शिक्षा मंत्री, मानवाधिकार आयोग, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को दी है। साथ ही सीधा पत्र विश्व विद्यालय कार्यालय को 20 सितम्बर की तिथि में पावती के साथ सुपुर्द किया गया है। इस बाबत मुरारी मिश्रा ने बक्सर खबर को फोन कर बताया छात्र कालेज में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराना चाहते हैं। जिसके लिए यह संघर्ष चलता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here