बक्सर खबरः देर से ही सही स्थानीय विधायक ददन पहलवान के मामले में न्यायालय के आदेश ने विश्वास को मजबूत किया है। गुरूवार को इस मामले के प्रतिवादी रामजी सिंह यादव के साथ पूर्व राजद प्रत्याशी सुनील कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता कर कहा कि 25 अक्टूबर 2005 को राजनीतिक रंजिश में जिस तरह से रामजी सिंह यादव पर जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुये कहा कि हत्या के प्रयास के तहत इस मामले की सुनवाई के आदेश ने साबित कर दिया है की। कानून राजा व रंक सबके लिए बराबर है। डुमरांव थाना कांड संख्या 92/2005 में दंड प्रक्रिया की धारा 307 के तहत सुनवाई शुरू होने सेे लोगों में न्याय की आस बढ़ी है। इससे तय हो गया कि कोई भी व्यक्ति अपने ताकत और पैसे के बल पर कानून से खिलवाड़ नहीं कर सकता है। इस मौके पर रामजी सिंह यादव ने लोगों से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में कानून का दामन न छोड़े और न ही कानून से खिलवाड़ करे। प्रेस वार्ता के दौरान जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन अरबिंद कुमार यादव उर्फ गामा यादव, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शशिधर सिंह उर्फ मुन्ना यादव, पूर्व जिला पार्षद ददन यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष राजकुमार सिंह, भगवान जी सिंह यादव आदि उपस्थित थे।