बक्सर खबर : शहर में चल रहे राशन कार्ड पुनरिक्षण का कार्य संपन्न हो गया है। इस सूची से सैकड़ों परिवारों का नाम कट गया है। इसके विरोध में गुरुवार को वार्ड नंबर छब्बीस के लोगों ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। हालाकि जब लोग पहुंचे। उस समय एसडीओ गौतम कुमार अपने कार्यालय में नहीं थे। ठठेरी बाजार इलाके के लोगों ने अपना आवेदन उनके कार्यालय को सौंप वापस हो गए। वहीं कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि जिनको नए सत्यापन पर आपत्ति है। उनका आवेदन लिया जाएगा। सूची का संशोधन कर छूटे लोगों का नाम जुटेगा। परंतु उसकी कुछ शर्ते हैं। मसलन राशन कार्ड उनको ही मिलेगा। जिनके परिवार में कोई सरकारी नौकरी करने वाला नहीं है। उनके पास शहर में अपना घर मकान नहीं है इत्यादि।